Last Updated: Saturday, March 29, 2014, 16:24
वशिंगटन : मूडीज ने रूस की ऋण साख में संभावित गिरावट के लिहाज से उसे समीक्षा में रखा है। एजेंसी का मानना है कि पहले से संकटग्रस्त रूस की अर्थव्यवस्था यूक्रेन मामले के बाद और प्रभावित हो सकती है।
मूडीज की निवेशक सेवा ने कल कहा कि यदि समीक्षा में इस बात की पुष्टि होती है कि रूस की आर्थिक क्षमता इस हालत से प्रभावित हो रही है तो इससे देश की साख एक पायदान गिरकर बीएए1 पर आ सकती है। एजेंसी ने कहा कि मौजूदा संकट से निवेश का रख अगले कई साल के लिए प्रभावित हो सकता है।
मूडीज ने कहा, ‘इससे देश का आर्थिक दृष्टिकोण और प्रभावित हो सकता जबकि उसे बड़े निवेश की जरूरत है।’ एजेंसी के मुताबिक इससे अर्थव्यवस्था के तेल एवं गैस के अलावा अन्य क्षेत्रों में विविधीकरण में और बाधा आ सकती है। एजेंसी को आशंका है कि संकट के कारण 2014 में रूस की अर्थव्यवस्था में करीब एक प्रतिशत का संकुचन आ सकता है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 29, 2014, 16:24