`मोटो X` भारत में लॉन्च, कीमत 23,999 रुपये

`मोटो X` भारत में लॉन्च, कीमत 23,999 रुपये

`मोटो X` भारत में लॉन्च, कीमत 23,999 रुपयेज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: `मोटो एक्स` आज भारत में लॉन्च हो गया है। इसे भी फ्लिपकार्ट के जरिए ही लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 23,999 रुपये रखी गई है।

मोटो एक्स में तमाम फीचर है जिनमें 4.7 इंच की एचडी स्क्रीन, 10 मेगापिक्सल कैमरा, 2 जीबी रैम और ड्यूल कोर प्रोसेसर है। इसकी सबसे खास बात यह भी है कि यह कम रोशनी में भी बेहतर तस्वीरें लेता है। यह सिंगल सिम वर्जन में ही आएगा और मेमोरी का एक ही ऑप्शन होगा- 16 जीबी।

मोटोरोला का दावा है कि यह एक्स ओके गूगल फीचर वॉयस डायलिंग के साथ आवाज पर सारे काम करेगा। इतना ही नहीं यह हैंडसेट कर्व होगा जिससे इसकी स्क्रीन पर स्क्रैच नहीं आएंगे और इसे पॉकेट में ज्यादा आसानी से रखा जा सकेगा।

यह ऐंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर ऑपरेट करता है। यह ब्लैक, रॉयल ब्लू, वाइट, चेरी रंग के अलवा वुड फिनिश में भी आएगा। वुड फिनिश मॉडल का दाम थोड़ा ज्यादा रहेगा।

मोटो एक्स की खूबियां

- 4.7 एमोल्ड (आरजीबी)720 पी एचडी डिस्प्ले
- कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल
- 1.7 गीगाहर्ड्ज प्रोसेसर
- 2 जीबी रैम
- क्वॉड कोर एड्रेनो 320जीपीयू
- 10 मेगापिक्सल रियर कैमरा
- 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा

First Published: Wednesday, March 19, 2014, 15:09

comments powered by Disqus