मोटोरोला मोटो जी लॉन्च, कीमत 12,499 रुपए

मोटोरोला मोटो जी लॉन्च, कीमत 12,499 रुपए

मोटोरोला मोटो जी लॉन्च, कीमत 12,499 रुपएज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: मोटोरोला मोटो जी भारत में लॉन्च हो गया है। 8 जीबी वाले मोटो जी की कीमत 12,499 रुपए है और 16 जीबी वाले मोटो जी की कीमत 13,999 रुपए है। इस फोन का भारत में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। इसे फिलहाल सिर्फ फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा। इस फोन की खासियत इस प्रकार है-

- ड्यूल-सिम सपोर्ट
-1280x720 पिक्सल्स रेजॉलूशन
-329 पीपीआई (पिक्सल/इंच) वाला 4.5 इंच का एचडी डिस्प्ले
-1.2 गीगाहर्त्ज क्वॉड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन (कोर्टेक्स A7) प्रोसेसर
-एड्रिनो 305 जीपीयू (ग्रॉफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट)
-1 जीबी रैम
-एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल्स कैमरे (पीछे)
-आगे की तरफ 1.3 मेगापिक्सल्स का कैमरा
-मेन कैमरा में एचडी (720p) वीडियो रिकॉर्डिंग सुविधा
-कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3G,
-जीपीएस/ए-जीपीएस और ग्लोनास शामिल

(एजेंसी इनपुट के साथ )
(तस्वीर के लिए साभार- फ्लिपकार्ट)

First Published: Wednesday, February 5, 2014, 16:19

comments powered by Disqus