मोजिला पेश करेगी 1,500 रुपए में स्मार्टफोन

मोजिला पेश करेगी 1,500 रुपए में स्मार्टफोन

बार्सिलोना : प्रौद्योगिकी फर्म मोजिला ने विकासशील देशों के लिए स्मार्टफोन का एक प्रोटोटाइप पेश किया जिसकी कीमत 25 डॉलर (करीब 1500 रुपए) से कम हो सकती है।

फायरफाक्स ब्राउजर का संचालन करने वाली कंपनी ने चीन की सस्ती चिप विनिर्माता स्प्रेडट्रम के साथ गठबंधन किया है।

मोजिला के मुख्य परिचालन अधिकारी जे सुलिवन ने कहा, ‘‘2014 में हम स्मार्टफोन की एक नयी श्रेणी ला रहे हैं जिसकी कीमत करीब 25 डालर होगी. इससे विश्वभर में और अधिक संख्या में लोग आनलाइन हो जाएंगे।’’ हालांकि, यह स्मार्टफोन भारत में कब तक उपलब्ध होगा, इस बारे में ब्यौरा नहीं दिया गया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 25, 2014, 10:07

comments powered by Disqus