निवेश को लुभाने शिवराज जाएंगे अफ्रीका महाद्वीप

निवेश को लुभाने शिवराज जाएंगे अफ्रीका महाद्वीप

भोपाल : मध्य प्रदेश में निवेशकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 7 से 15 जून 2014 तक अफ्रीकी देशों का दौरा करेंगे। दौरे में विशेष रूप से वन्य प्राणी एवं ईको-टूरिज्म क्षेत्र में निवेशकों को आकर्षित करने के अलावा खनन एवं पर्यटन, क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा निवेशकों को आमंत्रित करने पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा। उनके साथ वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया तथा उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर रहेगा।

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल जोहानिसबर्ग में भारतीय काउंसल जनरल द्वारा आयोजित दक्षिण अफ्रीका के खनन क्षेत्र के निवेशकों के साथ पारस्परिक संवाद सत्र में भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त प्रतिनिधिमंडल जोहानिसबर्ग एवं केपटाउन में राज्य की विशिष्टताओं, उद्योगों के तरीकों और नीतियों का अध्ययन कर निवेशकों तथा एसोसिएशन्स के साथ एकल बैठकें एवं संवाद भी करेंगे।

चौहान दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर 9 जून 2014 को राजधानी प्रिटोरिया में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति के साथ सौजन्य भेंट करेंगे एवं विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसी दिन चौहान जोहानिसबर्ग में ग्वातेंग राज्य के प्रीमियर (मुख्यमंत्री) से भेंट करेंगे। वे प्रिटोरिया में दक्षिण अफ्रीका सरकार के गरीबी निर्मूलन कार्यक्रम के टीम लीडर डॉ इयान गोल्डमैन के साथ गरीबी उन्मूलन के लिए उनकी सरकार द्वारा किये गये कार्यो पर चर्चा करेंगे।

प्रतिनिधिमंडल जोहानिसबर्ग में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए बनाये गये आवास का अवलोकन करेगा। क्रूगर में पर्यटन विभाग द्वारा 11 जून, 2014 को वन्य-प्राणी संरक्षण, ईको-टूरिज्म तथा ट्रैवल मैनेजमेंट के क्षेत्र में कार्यरत निवेशक तथा अधिकारियों के बीच पारस्परिक संवाद सत्र का आयोजन किया जाएगा।

इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका की संसदीय राजधानी केपटाउन में भारतीय काउंसल जनरल तथा सीआईआई ईवाय के सहयोग से स्थानीय निवेशकों के साथ संवाद सत्र का आयोजन किया जाएगा, जिसमें संभावित निवेशकों को प्रदेश में निवेश करने के लिये आमंत्रित किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 6, 2014, 16:28

comments powered by Disqus