Last Updated: Wednesday, March 5, 2014, 14:40
भोपाल : मध्यप्रदेश सरकार ने कल शाम राज्य के कर्मचारियों को 10 प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता देने का आदेश जारी किया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि यह भत्ता एक जनवरी 2014 से देय होगा। इससे पहले कर्मचारियों को 90 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा था और अब राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता भी केन्द्र सरकार के कर्मचारियों की तरह 100 फीसदी हो गया है। इसका लाभ पेंशनरों, पंचायत राज संस्थाओं तथा स्थानीय निकायों में नियोजित अध्यापक संवर्ग और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पंचायत सचिवों को भी मिलेगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 5, 2014, 14:40