रिचार्ज कूपनों पर फुल टॉकटाइम देगी MTS

रिचार्ज कूपनों पर फुल टॉकटाइम देगी MTS

नई दिल्ली : सिस्तेमा श्याम ने अपने मोबाइल रिचार्ज कूपनों पर फुल टॉकटाइम देने की घोषणा की है। यह पेशकश 30 रुपये मूल्य वाले कूपन से शुरू होगी तथा कंपनी 150 रुपये से अधिक मूल्य वाले कूपन पर अतिरिक्त टॉकटाइम देगी। कंपनी एमटीएस ब्रांड से दूरसंचार सेवाएं देती है।

कंपनी के बयान के अनुसार उसने इस बारे में एक नयी पेशकश ऑफर का सिकंदर शुरू की है। एमटीएस के नये ग्राहकों को कनेक्शन लेते समय एक या दो रुपये के भुगतान के बदले 40 रुपये तक टॉकटाइम मुफ्त मिलेगा।

इसी तरह 150 रुपये तथा अधिक मूल्य के कूपन खरीदने वालों को फुल टॉकटाइम के साथ-साथ 10 प्रतिशत अतिरिक्त टॉकटाइम मिलेगा।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 10, 2014, 12:49

comments powered by Disqus