बहुराष्ट्रीय कंपनियों को 30 फीसदी स्थनीय खरीद से छूट नहीं । Multinational companies not exempted to purchase 30 percent from local retail

बहुराष्ट्रीय कंपनियों को 30 फीसदी स्थनीय खरीद से छूट नहीं

नई दिल्ली : सरकार ने वालमार्ट जैसी वैश्विक बहुब्रांड खुदरा कंपनियों को देश में कारोबार करने के लिए कम से कम 30 प्रतिशत माल स्थानीय स्तर पर खरीदने के शर्त में छूट देने से मना कर दिया है।

औद्योगिक नीति एवं सवर्धन विभाग (डीआईपीपी) के सचिव सौरभ चंद्रा ने कहा कि हर कंपनी के लिए अलग अलग एफडीआई नीति नहीं हो सकती। हमने बहुब्रांड खुदरा कारोबार के लिए एक विधान तैयार किया है। 30 प्रतिशत स्थानीय खरीद में ढील देने की हमारी कोई योजना नहीं है।

वालमार्ट और अन्य वैश्विक कंपनियां इस नियम में ढील के लिए जोर दे रही हैं। वालमार्ट ने भारतीय कंपनी भारती इंटरप्राइजेज के साथ खुदरा कारोबार का अपना करार आज खत्म कर दिया। चंद्रा ने कहा कि प्रत्येक कंपनी अपना नफा-नुकसान सोचकर फैसला करती है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 10, 2013, 12:19

comments powered by Disqus