Last Updated: Sunday, February 16, 2014, 13:47
नई दिल्ली : म्यूचुअल फंड उद्योग को मुख्य तौर पर मुनाफा-वसूली और विलय संबंधी विभिन्न योजनाओं के मद्देजर चालू वित्त वर्ष के पहले 11 महीनों में 29 लाख से अधिक निवेशक खातों से हाथ धोना पड़ा।
सेबी के 45 म्यूचुअल फंड कंपनियों के कुल निवेशकों से जुड़े आंकड़ों के मुताबिक उक्त अवधि में उद्योग के 29 लाख से अधिक निवेशक खाते कम हुए। ज्यादातर इक्विटी पोर्टफोलियो में निवेशकों ने अपना निवेश वापस लिया जबकि म्यूचुअल फंड उद्योग दीर्घकालिक निवेश के बारे में उन्हें प्रशिक्षित कर रहा है।
सेबी ने कहा कि जनवरी 2013 के आखिर तक कुल 3.99 करोड़ खाते (फोलियो) थे जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह संख्या 4.28 करोड़ थी। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार मुख्य तौर पर मुनाफा-वसूली और विलय संबंधी विभिन्न योजनाओं के कारण खातों की संख्या कम हुई है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 16, 2014, 13:47