Last Updated: Thursday, January 2, 2014, 18:08
नई दिल्ली : बीते साल में म्यूचुअल फंड के प्रबंधन के तहत कुल संपत्तियां 85,000 करोड़ यानी 11 प्रतिशत बढ़कर 8.78 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई। एचडीएफसी म्यूचुअल फंड सबसे शीर्ष पर बना रहा।
म्यूचुअल फंड उद्योग के संगठन ‘एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया’ एएमएफआई द्वारा उपलब्ध कराये गये ताजा आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2012 की समाप्ति पर देश के 44 म्यूचुअल फंड के प्रबंधन के तहत कुल संपत्ति जहां 7,93,331 करोड़ रुपये थी वहीं यह 2013 की समाप्ति तक बढ़कर 8,77,973 करोड़ रुपये हो गई।
फंड हाउसों को वर्ष 2014 में कारोबार और बेहतर रहने की उम्मीद है। नये साल को लेकर म्यूचुअल फंड उत्साहित हैं। खासकर सेबी के नये उपायों से इनमें उत्साह है। इसके अलावा प्रत्येक म्यूचुअल फंड ने अपने स्तर पर भी नये साल के दौरान अपने नेटवर्क विस्तार की कई योजनायें तैयार की है, विशेष तौर पर छोटे शहरों के लिये इन्होंने योजनाएं बनाई हैं।
प्रबंधन के तहत आने वाली कुल संपत्तियों में 5,777 करोड़ रुपये की राशि घरेलू कोषों के तहत है। कुल 44 कोषों में से वर्ष के दौरान 26 कोषों के प्रबंधन के तहत आने वाली संपत्तियों में वृद्धि रही जबकि 17 के कोष में गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान सेबी ने दाइवा म्यूचुअल फंड का पंजीकरण निरस्त कर दिया। इस कोष की संपत्तिययों को एसबीआई म्यूचुअल फंड में स्थानांतरित कर दिया गया।
बड़े कोषों में आईसीआईसीआई म्यूचुअल फंड में सबसे ज्यादा वृद्धि दर्ज की गई जबकि उसके बाद रिलायंस म्यूचुअल फंड का स्थान रहा। एचडीएफसी म्यूचुअल फंड में सबसे कम वृद्धि हुई। हालांकि जहां तक कुल कोष का मामला है एचडीएफसी एमएफ सबसे शीर्ष पर रहा। इसके बाद रिलायंस एमएफ और फिर आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल का स्थान रहा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 2, 2014, 18:08