म्यूचुअल फंडों का बैंक शेयरों में निवेश 14 माह के उच्च स्तर पर

म्यूचुअल फंडों का बैंक शेयरों में निवेश 14 माह के उच्च स्तर पर

नई दिल्ली : शेयर बाजारों में उछाल के बीच म्यूचुअल फंडों द्वारा बैंक शेयरों में किया गया निवेश इस साल मार्च में बढ़कर 40,293 करोड़ रुपये से अधिक हो गया जो कि 14 महीने का उच्चतम स्तर है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार साझा कोषों (म्यूचुअल फंडों) ने 31 मार्च, 2014 तक बैंकिंग शेयरों में कुल मिलाकर 40,293 करोड़ रुपये का निवेश किया। यह राशि उनकी कुल इक्विटी प्रबंध आधीन आस्ति (एयूएम) का 19.76 प्रतिशत है। इनकी एयूएम 2.04 लाख करोड़ रुपये की है।

साझा कोषों द्वारा बैंकिंग शेयरों में जनवरी 2013 के बाद यह सबसे बड़ा निवेश है जबकि फंड प्रबंधकों ने बैंकिंग शेयरों में 42,760 करोड़ रुपये का निवेश किया था। इसके अलावा इस तरह के निवेश में लगातार दूसरे महीने तेजी दर्ज की गई है। इससे पहले दिसंबर, 2012 में निवेश बढ़कर 43,659 करोड़ रुपये की रिकार्ड ऊंचाई पर रहा था।

उल्लेखनीय है कि साझा कोष शेयरों, बांड, मनी मार्केट उत्पादों तथा ऐसी अन्य हुंडियों में निवेश करते हैं। बाजार विश्लेषकों का मानना है कि शेयर बाजार में तेजी तथा भारतीय रिजर्व बैंक के नये गवर्नर रघुराम राजन द्वारा घोषित कदमों के बाद पिछले साल सितंबर से ही म्यूचुअल फंड बैंकिंग शेयरों में अधिक रूचि दिखा रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 13, 2014, 11:57

comments powered by Disqus