सत्या नडेला को मिलेगा 112 करोड़ रुपए का वार्षिक पैकेज

सत्या नडेला को मिलेगा 112 करोड़ रुपए का वार्षिक पैकेज

सत्या नडेला को मिलेगा 112 करोड़ रुपए का वार्षिक पैकेजन्यूयॉर्क : क्रिकेट के शौकीन सत्या नडेला को माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ के पद पर सालाना 12 लाख डॉलर का वेतन मिलेगा। बोनस और शेयर के रूप में भुगतान को मिला दें तो उनका कुल पैकेज 1.8 करोड़ डॉलर (112 करोड़ रुपये) तक बैठता है।

78 अरब डॉलर की सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के साथ नडेला के नए सेवा अनुबंध के अनुसार कंपनी के कंपनी के 38 साल के इतिहास में इस तीसरे सीईओ को 12 लाख डॉलर (7.5 करोड़ रुपये) की वार्षिक दर से ‘अर्ध-मासिक’ आधार पर वेतन का भुगतान किया जाएगा।

पिछले 22 साल से माइक्रोसॉफ्ट के साथ काम कर रहे 46 वर्षीय नडेला नकद बोनस पाने के भी पात्र होंगे जो शून्य से 300 प्रतिशत तक हो सकता है और कुल 36 लाख डॉलर तक जा सकता है। इसके अलावा, उन्हें पुरस्कार के तौर पर 1.32 करोड़ डॉलर के करीब शेयर मिलेंगे जिससे उनका कुल पैकेज 1.8 करोड़ डॉलर पहुंच जाएगा।

साइबर जगत में छाए नडेला
हैदराबाद में जन्मे सत्या नडेला आज साइबर दुनिया में छाये रहे जहां लोग सर्च इंजिनों में उनके बारे में जानकारी ढूंढते रहे तो सोशन नेटवर्किंग वेबसाइटों पर भी उनसे जुड़ी खबरों की चर्चा रही। नडेला को अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट का अगला सीईओ नियुक्त किया गया है।

गूगल में आज सत्या नडेला नाम की सर्च पर आधे से भी कम सेकंड में 44 करोड़ से अधिक परिणाम सामने आए तो गूगल न्यूज 0.14 सेकंड में नडेला से जुड़े 1.28 करोड़ समाचार आलेख दिखा रहा था। आभासी दुनिया में सर्च परिणाम के लिहाज से नडेला केवल अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (65 करोड़ परिणाम) तथा बिल गेट्स (48 करोड़ परिणाम) से पीछे हैं।

गूगल में सर्च के हिसाब से रतन टाटा से जुड़े 40 लाख परिणाम तथा भारतीय अमेरिकी इंद्रा नूयी से जुड़े 10 लाख से कम परिणाम आते हैं। फेसबुक पर नडेला के नाम से कुछ घंटे पहले ही बने एक पेज को 30,000 से अधिक लाइक मिले हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 5, 2014, 19:00

comments powered by Disqus