अगले महीने UIDAI से इस्तीफा देंगे नंदन निलेकणी

अगले महीने UIDAI से इस्तीफा देंगे नंदन निलेकणी

अगले महीने UIDAI से इस्तीफा देंगे नंदन निलेकणीनई दिल्ली : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के चेयरमैन नंदन निलेकणी ने आज कहा कि वे आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए मार्च के आखिर तक अपने पद से त्यागपत्र दे देंगे।

निलेकणी कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। बेंगलुरु (दक्षिण) लोकसभा सीट से निलेकणी को टिकट दिए जाने की चर्चा चल रही है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वे कांग्रेस पार्टी में कब शामिल होंगे। साफ्टवेयर सेवा प्रदाता इन्फोसिस के सह संस्थापक निलेकणी ने अपने इस्तीफे के बारे में संवाददाताओं से कहा, `अभी कुछ हफ्ते और में वहां रहूंगा। मैं मार्च के आखिर तक इस्तीफा दे रहा हूं।`

उन्होंने कहा कि यूआईडी अब इस स्थिति में है कि कोई भी उसे आगे ले जा सकता है। अपनी लोकसभा सीट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, `अगर टिकट मिला तो बेंगलुरु दक्षिण से। उन्होंने कहा कि वे बेंगलुरु में लोगों से मिल रहे हैं और चुनावों के दौरान उनके लिए सार्वजनिक परिवहन, जलापूर्ति तथा शिक्षा जैसे मुद्दे प्रमुख होंगे। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि 2015 तक 90 करोड़ आधार कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 21, 2014, 16:30

comments powered by Disqus