Last Updated: Friday, March 14, 2014, 18:31
नई दिल्ली : गुजरात के विकास के बारे में नरेंद्र मोदी के दावों को खारिज करते हुए कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी अर्थशास्त्र का सीमित ज्ञान है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘वह (मोदी) विस्मयकारी आंकड़ों में विश्वास करते हैं। मुझे पता है कि उनका भूगोल, इतिहास और अर्थशास्त्र का ज्ञान सीमित है और मुझे उनके गणित पर आश्चर्य है जिसमें दावा किया गया है कि संख्या 8 संख्या 63 से बड़ी है।’
उन्होंने कहा कि मोदी का दावा है कि गुजरात ने देश में सबसे ज्यादा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आकर्षित किया है। शर्मा ने कहा, ‘वर्ष 2000 और 2012 के दौरान महाराष्ट्र ने सबसे अधिक 63 अरब डॉलर का एफडीआई आकर्षित किया और गुजरात ने केवल 8 अरब डॉलर का एफडीआई आकर्षित किया।’ वाणिज्य मंत्री ने यह भी कहा कि मोदी वाइब्रेंट गुजरात समिट की सफलता को बढ़ा-चढ़ाकर बताते हैं।
उन्होंने कहा, ‘जब बात विनिर्माण क्षेत्र की हो, गुजरात नीचे से छठे पायदान पर है न कि ऊपर से..मोदी इस शिखर सम्मेलन को लेकर बड़े-बड़े दावे करते हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, March 14, 2014, 18:30