नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रुपया होगा मजबूत: नोमुरा

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रुपया होगा मजबूत: नोमुरा

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रुपया होगा मजबूत: नोमुरामुंबई : जापान की ब्रोकरेज कंपनी नोमुरा ने कहा है कि आम चुनावों के बाद अगर नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार बनती है तो अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत होकर 58 पर आ सकता है और शेयर बाजार में 10 प्रतिशत तक तेजी आ सकती है।

नोमुरा ने ‘इंडियाज डिफाइनिंग मोमेंट’ शीषर्क से रिपोर्ट पेश की है जिसे नोमुरा इंडिया की प्रमुख अर्थशास्त्री सोनल वर्मा और उनकी टीम तथा ब्रोकरेज के वैश्विक राजनीतिक विश्लेषक एलेस्टेयर न्यूटन तथा क्रेग चान ने मिलकर तैयार किया है।

इसमें कहा गया है कि भारत में हो रहा चुनाव वित्तीय बाजारों के लिए पिछले कई सालों में खासा महत्वपूर्ण है और देश की मध्यम अवधि संभावनाओं के लिहाज से इन चुनावों को बनाने या बिगाड़ने वाले चुनावों के तौर पर देखा जा रहा है।

अविवेकपूर्ण राजकोषीय नीति तथा आपूर्ति संबंधी सुधारों की कमी को जिम्मेदार ठहराते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि अर्थव्यवस्था वृद्धि हीन मुद्रास्फीति (स्टैगफ्लेशन) की स्थिति में फंसी है। रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘इसीलिए इन चुनावों का परिणाम महत्वपूर्ण है क्योंकि स्थिर सरकार आर्थिक सुधारों पर ध्यान दे सकती है और कारोबारी अनिश्चितता को दूर करने के साथ आपूर्ति संबंधी बाधाओं को दूर कर सकती है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि मोदी प्रभाव से 2015 तक डॉलर के मुकाबले रुपया 58 के स्तर पर आ सकता है और सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि दर 6 प्रतिशत हो सकती है। रिपोर्ट में हालांकि, यह भी कहा गया है, ‘‘यदि चुनाव परिणाम एक अस्थिर गठबंधन के रूप में सामने आते हैं या फिर तीसरे मोर्चे की सरकार बनती है तो यह अर्थव्यवस्था में संभावित वृद्धि के लिये ढांचागत सुधारों की संभावनाओं को धराशायी कर सकता है और इससे देश से पूंजी निकासी तेज हो सकती है। मौद्रिक नीति और कड़ी हो सकती है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 8, 2014, 23:06

comments powered by Disqus