Last Updated: Friday, February 7, 2014, 13:53
नई दिल्ली : आर्थिक शोध संस्थान नेशनल काउंसिल आफ एप्लाइड इकनामिक रिसर्च (एनसीएईआर) ने 2013-14 के लिए भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 4.7-4.9 प्रतिशत कर दिया है। विनिमय दरों में गिरावट की वजह से वृद्धि दर का अनुमान कम किया गया है।
एनसीएईआर की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि तिमाही तथा सालाना माडलांे से पता चलता है कि चालू वित्त वर्ष में वृद्धि दर 4.7 से 4.9 प्रतिशत के बीच रहेगी। इससे पहले नवंबर में एनसीएईआर ने आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 4.8 -5.3 प्रतिशत किया था। इससे पहले एनसीएईआर ने वृद्धि दर 5.9 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था।
एनसीएईआर के एक अर्थशास्त्री ने कहा कि बेहतर बारिश के बावजूद तेल कीमतों में एक प्रतिशत का इजाफा हुआ है। पहले हमने सालाना आधार पर विनिमय दरों में 9.5 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान लगाया था। अब हमारा अनुमान है कि विनिमय दरों में 11 प्रतिशत की गिरावट रहेगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 7, 2014, 13:53