Last Updated: Monday, April 21, 2014, 21:04
वाशिंगटन : भारत अमेरिका की सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश घटा रहा है। वर्ष 2014 के पहले दो महीनों में उसने इसमें एक अरब डालर की कमी की और फरवरी के अंत में इनमें भारत का निवेश 67 अरब डालर रह गया। अमेरिकी वित्त विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार फरवरी के अंत में अमेरिकी प्रतिभूतियों में भारत का निवेश 67 अरब डालर रहा जो इससे पूर्व महीने में 68.1 अरब डालर तथा पिछले साल दिसंबर में यह 68.5 अरब डालर था।
ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत ही नहीं बल्कि अन्य ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन तथा दक्षिण अफ्रीका) ने भी जनवरी के मुकाबले फरवरी में अमेरिकी प्रतिभूतियों में निवेश घटाया है। हालांकि चीन ने भी अमेरिकी प्रतिभूतियों में निवेश थोड़ा घटाया है लेकिन इसके बावजूद वह 1270 अरब डालर के निवेश के साथ इस मामले में सबसे बड़ा निवेशक है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 21, 2014, 21:04