Last Updated: Thursday, February 13, 2014, 14:28
जोहानिसबर्ग : नेट-1 युनिवर्सल इलेक्ट्रानिक पेमेंट सिस्टम टेक्नोलाजी (नेट-1) ने वैश्विक भुगतान कंपनी वीजा के साथ गठजोड़ में भारत में अपनी सेवाएं शुरू करने की योजना बनाई है। यह कंपनी अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका के शेयर बाजारों में सूचीबद्ध है।
नेट-1 के मुख्य कार्यकारी व चेयरमैन सर्ज बेलामैंट ने कहा कि भारत सरकार की बायोमीट्रिक सत्यापन प्रौद्योगिकी में रुचि है और कंपनी दक्षिण अफ्रीका में इसका उपयोग करती रही है। लेकिन कंपनी कथित अनियमितताओं के संबंध में अब भल लड़ाई लड़ रही है। कंपनी को दक्षिण अफ्रीकी सरकार द्वारा सामाजिक अनुदान की योजनाओं के लिए लाखों डालर का ठेका दिया गया था जिसमें अनियमितताओं के आरोप लगे थे।
शेयरधारकों के समक्ष कंपनी के दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों को पेश करते हुए बेलामैंट ने कहा कि कंपनी अपनी
वैश्विक इलेक्ट्रानिक भुगतान प्रणाली एवं वर्चुअल क्रेडिट कार्ड प्रौद्योगिकी भारत ले जाना चाहेगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 13, 2014, 14:28