Last Updated: Friday, March 7, 2014, 16:27
नई दिल्ली : रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने आज कहा कि निर्वाचन आयोग से अनुमति लेने के बाद अगले कुछ सप्ताह में नए बैंक लाइसेंस जारी किए जा सकते हैं।
सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की दो दर्जन से अधिक कंपनियों ने बैंक लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। इनमें भारतीय डाक और आईएफसीआई के अलावा बड़े उद्योग घराने मसलन अनिल अंबानी समूह व आदित्य बिड़ला समूह शामिल हैं। जांच पड़ताल पूरी करने के बाद रिजर्व बैंक कुछ बैंक लाइसेंस जारी कर सकता है।
रिजर्व बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल की बैठक को वित्त मंत्री पी. चिदंबरम द्वारा संबोधित करने के बाद गवर्नर रघुराम राजन ने संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे लगता है कि यदि सब कुछ ठीक रहता है तो हम यह काम अगले कुछ सप्ताह में कर सकते हैं।’ हालांकि, राजन ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने की वजह से रिजर्व बैंक नए बैंक लाइसेंस जारी करने से पहले निर्वाचन आयोग से औपचारिक अनुमति लेगा।
उन्होंने कहा, ‘हम निर्वाचन आयोग से इस बात की मंजूरी लेंगे कि क्या बैंक लाइसेंस जारी करना उचित होगा। बहुत लोग कह चुके हैं यह उचित होगा, लेकिन बेहतर होगा कि इसके लिए निर्वाचन आयोग की औपचारिक मंजूरी हासिल कर ली जाए।’ राजन ने कहा कि यह नया प्रस्ताव नहीं है और इसकी प्रक्रिया पिछले साल शुरू हो गई थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 7, 2014, 16:27