Last Updated: Thursday, May 29, 2014, 21:10
पुणे : लग्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी बीएमडब्ल्यू ने आज नया स्पोर्ट्स युटिलिटी वीकल (एसयूवी) एक्स-5 पेश किया जिसकी कीमत 70.9 लाख रुपये है। इस वाहन का उत्पादन स्थानीय स्तर पर किया गया है।
कंपनी के इस वाहन में 3,000 सीसी का डीजल इंजन लगा है जिसे बीएमडब्ल्यू इंडिया के ब्रांड अंबेसडर सचिन तेंदुलकर ने पेश किया। तेंदुलकर ने कहा कि वह 2002 से ही प्रथम पीढ़ी के एक्स-5 का इस्तेमाल कर रहे हैं।
कंपनी के चेन्नई संयंत्र में विनिर्मित एक्स-5 एक्सड्राइव 30डी पूर्व के आयातित मॉडल की तुलना में करीब 10 लाख रुपये सस्ता है। कंपनी एक्स-5 मॉडल की बिक्री 80.6 लाख रुपये की कीमत में करती थी, लेकिन अब इस मॉडल की बिक्री बंद कर दी गई है।
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष फिलिप वोन सहर ने यहां संवाददाताओं को बताया कि नया एक्स-5 मॉडल अगले महीने से कंपनी के सभी 38 डीलरों के पास उपलब्ध होगा। कंपनी ने इस माडल को वैश्विक स्तर पर दो महीने पहले अमेरिका और यूरोप में पेश किया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 29, 2014, 21:10