केडिट रेटिंग एजेंसियों के लिए नई आचार संहिता जल्द

केडिट रेटिंग एजेंसियों के लिए नई आचार संहिता जल्द

नई दिल्ली : दुनिया भर की केडिट रेटिंग एजेंसियों को शीघ्र ही एक नयी आचार संहिता का पालन करना पड़ सकता है। इसके तहत इन एजेंसियों को अपने परिचालन में और अधिक पारदर्शिता सुनिश्चित करनी होगी और उन्हें रेटिंग जारी करने में हितों के टकराव जैसे मुद्दों पर ध्यान देना होगा।

इंटरनेशलन आर्गेनाइजेशन आफ सिक्युरिटीज कमीशंस (आईओएससीओ) ने क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों के लिए अपनी मौजूदा आचार संहिता में महत्वपूर्ण संशोधन का प्रस्ताव किया है। आईओएससीओ द्वारा आचार संहिता को लागू किए जाने के बाद सेबी सहित दुनिया भर के नियामकों को अपने सम्बधित नियमों में उन्हें शामिल करना होगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 11, 2014, 15:21

comments powered by Disqus