Last Updated: Tuesday, February 11, 2014, 19:21

नई दिल्ली : भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के चेयरमैन राहुल खुल्लर ने मंगलवार को कहा कि 2100 मेगाहट्र्ज बैंड में 3जी स्पेक्ट्रम जून तक उपलब्ध कराया जाना चाहिए और नीलामी नई सरकार के कार्यभार संभालने के तुरंत बाद होनी चाहिए।
खुल्लर ने यहां एक कार्यक्रम के अवसर पर कहा, `अब आपको अगले 3-4 साल में किए जाने वाले काम के लिए योजना बनानी चाहिए। एक तो 2100 मेगाहटर्ज जून तक मिले तथा जैसे ही नई सरकार कार्यभार ग्रहण करे, इसकी नीलामी हो।` उन्होंने कहा कि स्पेक्ट्रम आवंटन की मौजूदा नीलामी में आक्रामक बोली का एक कारण यह हो सकता है कि कंपनियां अभी सुनिश्चित नहीं हैं कि वाणिज्यिक इस्तेमाल के लिए आगामी स्पेक्ट्रम कब उपलब्ध होगा।
दूरसंचार सेवाओं के लिए उपयुक्त स्पेक्ट्रम का एक बड़ा हिस्सा इस समय रक्षा मंत्रालय के पास है। मंत्रालय ने दूरसंचार मंत्रालय द्वारा वैकल्पिक संचार नेटवर्क स्थापित किए जाने के बाद इसे खाली करने पर सहमति जताई है। सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल एक परियोजना का कार्यान्वयन कर रही है जिसके 2015 मध्य तक तैयार होने की अपेक्षा है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 11, 2014, 19:21