Last Updated: Thursday, May 29, 2014, 21:30
नई दिल्ली : डीजल के दाम में हर महीने होने वाली 40 से 50 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि जारी रह सकती है। पेट्रोलियम मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार नई सरकार पेट्रोलियम पदार्थों के सब्सिडी बिल को कम करने को लेकर काफी गंभीर है।
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की पिछली सरकार ने जनवरी 2013 में डीजल के दाम में हर महीने थोड़ी-थोड़ी वृद्धि का फैसला किया था। यह वृद्धि तब तक होगी जब तक कि डीजल का खुदरा बिक्री मूल्य इसके वास्तविक लागत मूल्य के बराबर नहीं पहुंच जाता।
अधिकारी ने कहा, ‘हर महीने की जाने वाली वृद्धि को रोकने की कोई वजह नहीं है। डीजल बिक्री पर होने वाला नुकसान जब तक पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाता यह वृद्धि जारी रहेगी।’ मासिक मूल्य वृद्धि शनिवार को होनी है। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन को वर्तमान में सरकार द्वारा तय दाम पर डीजल की बिक्री से 4.41 रुपये प्रति लीटर का नुकसान हो रहा है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 29, 2014, 21:30