Last Updated: Monday, April 21, 2014, 15:00
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: सहारा ने सहारा ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय सहारा की जमानत के लिए नया प्रस्ताव दिया है। इस प्रस्ताव के तहत बकाया रकम को तीन किश्तों में जमा करने का सहारा ने प्रस्ताव दिया है। पहली किश्त 25 अप्रैल, दूसरी 30 मई और तीसरी किश्त 30 जून को सहारा ने जमा कराने का नया प्रस्ताव दिया है।
पहली किश्त के तहत 25 अप्रैल को 3 हजार करोड़ रुपए नगद जमा कराने का प्रस्ताव दिया गया है। दूसरी किश्त के तहत 30 मई को 2 हजार करोड़ रुपये जमा कराने की बात कही गई है और तीसरी किश्त के तहत पांच हजार करोड़ रुपये की बैंक गारंटी देने का प्रस्ताव दिया गया है। सहारा समूह पूरी रकम नगद ही जमा करेगा। साथ ही रीफंड के लिए कुछ और बैंक खाते और संपत्ति पर रोक हटाने की भी अपील सहारा प्रबंधन ने सुप्रीम कोर्ट से की है।
सुब्रत रॉय एवं समूह के अन्य दो निदेशक, निवेशकों का 20,000 करोड़ रूपये सेबी के पास जमा करने के उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन नहीं करने पर 4 मार्च से न्यायिक हिरासत में हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Monday, April 21, 2014, 15:00