नई आरटीजीएस प्रणाली 19 अक्तूबर से: रिजर्व बैंक

नई आरटीजीएस प्रणाली 19 अक्तूबर से: रिजर्व बैंक

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक ने आज कहा कि नयी आरटीजीएस प्रणाली 19 अक्तूबर से परिचालन में आ जाएगी।

नयी आरटीजीएस प्रणाली में एक बैंक से दूसरे बैंक में धन का स्थानांतरण हाथों हाथ (रीयल टाइम) होगा।

रिजर्व बैंक ने कहा है कि आरटीजीएस प्रणाली नियमन 2013 इस दिन से प्रभावी हो जाएगा। आरटीजीएस (रीयल टाइम ग्रोस सेटलमेंट) बैंकिंग प्रणाली में धन स्थानांतरण की सबसे तेज व्यवस्था है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 12, 2013, 17:05

comments powered by Disqus