पैन आवंटन की नई प्रक्रिया फिलहाल रोकी गई

पैन आवंटन की नई प्रक्रिया फिलहाल रोकी गई

नई दिल्ली : स्थायी खाता संख्या (पैन) जारी करने के लिये नये प्रक्रिया की घोषणा के कुछ दिन बाद ही सरकार ने इसे रोक दिया। वित्त मंत्रालय ने कहा है कि पैन के लिये मौजूदा प्रक्रिया ही जारी रहेगी। वित्त मंत्रालय ने पैन जारी करने के लिये दस्तावेजों की फोटोप्रति की उनके मूल दस्तावेजों के साथ पुष्टि को अनिवार्य कर दिया था।

मंत्रालय ने आज जारी वक्तव्य में कहा है, ‘केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने पैन आवंटन प्रक्रिया में बदलाव को अगले आदेश तक स्थगित रखने का फैसला किया है। इस लिहाज से पैन सेवा प्रदाताओं को जारी परिपत्र :संबंधित: के संचालन को अगले आदेश तक स्थगित रखने का निर्देश दिया जाता है।’

वक्तव्य में कहा गया है कि इस दौरान पैन आवेदन और पैन आवंटन की पुरानी प्रक्रिया यथावत जारी रहेगी। मंत्रालय ने हालांकि, नई प्रक्रिया को स्थगित रखने के कारणों के बारे में कुछ नहीं बताया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 31, 2014, 00:25

comments powered by Disqus