जेएलआर ने रेंज रोवर का स्पोर्ट्स संस्करण उतारा

जेएलआर ने रेंज रोवर का स्पोर्ट्स संस्करण उतारा

जेएलआर ने रेंज रोवर का स्पोर्ट्स संस्करण उतारा मुंबई : टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जेएलआर ने गुरुवार को घरेलू बाजार में नई प्रीमियम एसयूवी रेंज रोवर स्पोर्ट उतारी है। इसे डीजल व पेट्रोल दोनों संस्करणों में उतारा गया है। रेंज रोवर स्पोर्ट संस्करण का दाम 1.1 करोड़ से 1.65 करोड़ रुपये के बीच है।

नए मॉडल में 3 लीटर का डीजल इंजन लगा है। वहीं पेट्रोल संस्करण में 5 लीटर का इंजन है। जगुआर लैंड रोवर भारत के उपाध्यक्ष रोहित सूरी ने कहा कि नई रेंज रोवर स्पोर्ट एक प्रीमियम एसयूवी है जिसमें बेहतर डिजाइन, प्रौद्योगिकी, आंतरिक लक्जरी का समावेश है। इंजन बेहतर प्रौद्योगिकी वाला है जो ईंधन की खपत कम करता है। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 18, 2013, 09:27

comments powered by Disqus