पूर्ण एमएनपी पर अगली सरकार करेगी फैसला

पूर्ण एमएनपी पर अगली सरकार करेगी फैसला

नई दिल्ली : दूरसंचार क्षेत्र में पूरी तरह मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) पर अगली सरकार फैसला करेगी। एमएनपी के अमल में आने पर ग्राहक अपना मोबाइल नंबर बदले बगैर देश में कहीं भी ऑपरेटर बदल सकेंगे।

सूत्रों ने कहा कि दूरसंचार विभाग पूर्ण मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी का मामला 3 मार्च को होने वाली दूरसंचार आयोग की बैठक में रख सकता है और उस समय तक आचार संहिता लागू होने की संभावना है। पूर्ण मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी पर ट्राई की सिफारिशों का अध्ययन करने वाली दूरसंचार विभाग की एक समिति ने लाइसेंस शर्तों के संबंध में नियामक से कुछ स्पष्टीकरण मांगे हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 26, 2014, 17:38

comments powered by Disqus