स्पेक्ट्रम के आधार मूल्य पर फैसला अगले सप्ताह: दूरसंचार विभाग

स्पेक्ट्रम के आधार मूल्य पर फैसला अगले सप्ताह: दूरसंचार विभाग

नई दिल्ली : दूरसंचार मंत्रालय स्पेक्ट्रम नीलामी के तीसरे चरण के लिए आधार मूल्य के बारे में फैसला अगले सप्ताह करेगा। यह नीलामी अगले कुछ महीने में होने की संभावना है। दूरसंचार सचिव एम एफ फारकी ने आर्थिक मामलात विभाग में सचिव अरविंद मायाराम के साथ बैठक के बाद कहा, स्पेक्ट्रम कीमतों पर फैसला अगले सप्ताह होगा। दूरसंचार आयोग को स्पेक्ट्रम के बारे में आज की बैठक में फैसला करना था लेकिन यह बठक रद्द हो गई। ट्राई ने स्पेक्ट्रम नीलामी में मुंबई, दिल्ली ओर कोलकाता सर्किल में न्यूनतम आरक्षित मूल्य में 62 प्रतिशत तक की कमी करने की सिफारिश की है।

सूत्रों ने बताया कि आयोग में वित्त मंत्रालय के प्रतिनिधि ने सभी सर्किलों में सीडीएमए तथा प्रीमियम 2जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए सांकेतिक न्यूनतम आरक्षित मूल्य की की जानकारी मांगी थी। दूरसंचार नियामक ट्राई की सिफारिशों में यह बात शामिल नहीं है। ट्राई ने सीडीएमए स्पेक्ट्रम की नीलामी की सिफारिश नहीं की है क्यों कि मार्च 2013 में हुई नीलामी के लिए इस बैंड में केवल एक बोली ही आयी थी।

हालांकि इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गयी है। बैठक की अगली तारीख के बारे में भी जनकारी नहीं मिली है। ट्राई ने अपनी सिफारिश में फरवरी 2012 में रद्द किए गए लाइसेंसों से मुक्त 2जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए अखिल भारतीय स्तर के आधार मूल्य के बारे में सिफारिश की है। उसने दिल्ली, मुंबई ओर कोलकाता सर्किल में 900 मेगाहर्त्ज बैंड के रेडियो स्पेक्ट्रम के मूल्य के बारे में भी अपनी सिफारिश की है। आयोग ने अपनी पिछली बैठक में ट्राई से उसकी सिफारिशों के बारे में स्पष्टीकरण मांगने का निर्णय किया था। आयोग ने यह कदम वित्त मंत्री पी चिदंबरम की अध्यक्षता वाले मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह की इच्छानुसार उठाया था। ट्राई ने पिछले सप्ताह दिए गए अपने जवाब में एन सर्किलों में सीडीएमए और 900 मेगाहर्त्ज स्पेक्ट्रम के मूल्य नहीं जोड़े थे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 29, 2013, 19:56

comments powered by Disqus