Last Updated: Friday, March 7, 2014, 15:19
मुंबई : वैश्विक एवं घरेलू बाजार के सकारात्मक संकेतों के बीच विदेशी पूंजी प्रवाह बढ़ने से नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी आज दोपहर के कारोबार में पहली बार 6,500 अंक के मनौवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 आज दोपहर तक 105 अंक अथवा 1.64 फीसद के उछाल के साथ 6,506.15 अंक पर पहुंच गया।
विदेशी निवेशकों एवं फुटकर निवेशकों की ओर से बैंकिंग एवं ब्लूचिप कंपनियों के शेयरों की खरीद बढ़ाये जाने और 2013-14 की तीसरी तिमाही के दौरान चालू खाते के घाटे में सुधार के साथ बुनियादी अर्थव्यवस्था की स्थिति में सुधार के संकेतों के बीच निफ्टी-50 में तेजी आई।
अमेरिका में रोजगार की ताजा रपट आने से पूर्व अन्य प्रमुख एशियाई बाजार में भी तेजी का रख देखा गया। इसी प्रकार बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 भी आज के कारोबार में 21,866.51 अंक के नये रिकार्ड स्तर को छूने के बाद दोपहर तक के कारोबार में 21,784.35 अंक पर चल रहा था जो कल की तुलना में 270.48 अंक अथवा 1.26 फीसद उपर था। बैंकिंग, पूंजीगत सामान और रीयल्टी क्षेत्र के शेयरों में तेजी दिखी। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 7, 2014, 15:19