शीर्ष कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,14,806 करोड़ बढ़ा

शीर्ष कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,14,806 करोड़ बढ़ा

मुंबई : बाजार पूंजीकरण के लिहाज देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से नौ का बाजार पूंजीकरण बीते सप्ताह कुल मिलाकर 1,14,806 करोड़ रुपये बढ़ा। इस दौरान बंबई शेयर बाजार के संवेदी सूचकांक में 300 अंक से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई।

देश में बाजार पूंजीकरण के लिहाज से दस शीर्ष कंपनियों में से नौ का बाजार पूंजीकरण बीते सप्ताह 1,14,806 करोड़ रपये बढा और इस दौरान आईटीसी, टीसीएस व एचडीएफसी के बाजार पूंजीकरण में सबसे अधिक बढोतरी दर्ज की गई। हालांकि आलोच्य सप्ताह में कोल इंडिया का बाजार पूंजीकरण 5906 करोड़ रुपये घटा।

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से 10 शीर्ष कंपनियों में टीसीएस पहले नंबर पर है। उसके बाद क्रमश: रिलायंस, आईटीसी, ओएनजीसी, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, कोल इंडिया, विप्रो, टाटा मोटर्स तथा सन फार्मास्युटिकल्स का नंबर आता है। आलोच्य सप्ताह में आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 80,774 करोड़ रुपये बढ़कर 2,52,232 करोड़ रुपये हो गया।

टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 7947 करोड़ रुपये बढ़कर 4,31,968 करोड़ रुपये, रिलायंस का बाजार पूंजीकरण 2926 करोड़ रुपए बढ़कर 2,62,185 करोड़ रुपए, विप्रो का बाजार पूंजीकरण 4635 करोड रुपए बढ़कर 1,40,992 करोड़ रुपए, एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 6985 करोड़ रुपए बढ़कर 1,59,307 करोड़ रुपए, ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 1124 करोड़ रुपए बढ़कर 2,36,901 करोड़ रुपए हो गया।

आईटी कंपनी इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण इस दौरान 6589 करोड़ रुपए बढ़कर 2,15,436 करोड़ रुपए, टाटा मोटर्स का बाजार पूंजीकरण 1889 करोड़ रुपये बढ़कर 1,06,672 करोड़ रुपये, सन फार्मा का बाजार पूंजीकरण 1937 करोड़ रुपये बढ़कर 1,27,227 करोड़ रुपये हो गया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 23, 2014, 12:27

comments powered by Disqus