निर्वाण डिजिटल के YouTube नेटवर्क को 1 अरब views

निर्वाण डिजिटल के YouTube नेटवर्क को 1 अरब views

निर्वाण डिजिटल के YouTube नेटवर्क को 1 अरब viewsनई दिल्ली : मल्टी चैनल नेटवर्क (एमसीएन) प्रदाता निर्वाण डिजिटल ने आज कहा कि उसके यूट्यूब नेटवर्क को दो साल से भी कम समय में एक अरब से अधिक व्यू मिले हैं। यानी इस नेटवर्क को इतनी बार देखा गया।

फर्म का मानना है कि वह इस साल एक अरब और व्यू हासिल कर लेगी। निर्वाण के पास 200 से अधिक यूट्यूब चैनलों तथा 50000 से अधिक वीडियो का संग्रहण है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 5, 2014, 19:54

comments powered by Disqus