निसान ने वाहनों के दाम छह फीसदी तक घटाये

निसान ने वाहनों के दाम छह फीसदी तक घटाये

मुंबई : निसान मोटर इंडिया ने 18 फरवरी से अपने वाहनों के दाम छह फीसद तक घटा दिये हैं। अंतरिम बजट में उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद कंपनी ने यह निर्णय किया है।

निसान मोटर इंडिया ने आज जारी एक विज्ञप्ति में कहा, ‘निसान ने अपने वाहनों की कीमतों में 4 से 6 फीसदी तक की कटौती की है। कीमतों में यह कमी कंपनी की माइक्रा एक्टिवा, माइक्रा, सन्नी, इवालिया, टेरोना और टियना मॉडल की कारों
में लागू होगी।’

कंपनी के अध्यक्ष (भारत) केनिचिरो योमुरा ने अंतरिम बजट में उत्पाद शुल्क कटौती का स्वागत करते हुये कहा कि सरकार के
इस कदम से घरेलू वाहन उद्योग में सुधार आएगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 19, 2014, 14:41

comments powered by Disqus