निसान 2016 तक डट्सन के दो और मॉडल करेगी पेश

निसान 2016 तक डट्सन के दो और मॉडल करेगी पेश

गेट्रर नोएडा : निसान इंडिया की 2016 तक डट्सन के दो और मॉडल पेश करने की योजना है। कंपनी का इरादा इन माडलों के जरिए 10 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के लक्ष्य पर पहुंचने का है। इसमें से करीब आधी बिक्री इन मॉडलों से आएगी।

पहला माडल डट्सन गो हैचबैक 4 लाख रपये से कम का होगा। इसे कल कंपनी के चेन्नई कारखाने से निकाला गया। अगले माह से इसकी बुकिंग शुरू होगी। कंपनी लगभग तीन दशक बाद अपने डट्सन ब्रांड को फिर से ला रही है। इस माडल के जरिये कंपनी का लक्ष्य पहली बार कार खरीदने वाले हैं।

यहां आज से शुरू हुए ऑटो एक्सपो के मौके पर निसान मोटर्स के कारपोरेट उपाध्यक्ष (भारत, अफ्रीका व पश्चिम एशिया) तोरू हासेगावा ने संवाददाताओं से कहा, हम डट्सन के बेड़े से 2016 तक दो और मॉडल लाएंगे। हासेगावा ने कहा कि डटसन गो का मकसद सिर्फ इसी बाजार में पहुंच बढ़ाना नहीं है, बल्कि इसके जरिये कंपनी का इरादा रूस, दक्षिण अफ्रीका व अन्य बाजारों में भी पहुंच बढ़ाने का है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 5, 2014, 19:07

comments powered by Disqus