भारत में ऑनलाइन कार बेचेगी जापानी कार कंपनी निसान

भारत में ऑनलाइन कार बेचेगी जापानी कार कंपनी निसान

नई दिल्ली : जापानी कार कंपनी निसान ने आज कहा कि वह भारत में कारों की आनलाइन बिक्री करेगी और इंटरनेट के जरिए सभी कारों को बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी। कंपनी ने एक बयान में कहा, ग्राहक क्रेडिट कार्ड के जरिए आनलाइन भुगतान कर कारों की बुकिंग कराने में समर्थ होंगे। इसके बाद ग्राहक के निकटतम डीलरशिप से कार की डिलीवरी उसे कर दी जाएगी।

इस पहल पर निसान की राष्ट्रीय बिक्री कंपनी होवर आटोमोटिव इंडिया के निदेशक (विपणन) नीतीश टिपनिस ने कहा, आज ज्यादातर ग्राहक निर्णय करने से पहले आनलाइन उसे परखते हैं। इसलिए इंटरनेट का इस्तेमाल खरीद चक्र का एक विस्तार है। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य खरीद प्रक्रिया को सरल बनाना और ग्राहकों को सहूलियत प्रदान करना है। टिपनिस ने कहा कि ई-कामर्स ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी आकषर्क छूट के साथ आनलाइन बुकिंग की पेशकश करेगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 9, 2013, 20:12

comments powered by Disqus