Last Updated: Tuesday, May 13, 2014, 14:41
टोक्यो : संकट का सामना कर रही इलेक्ट्रानिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी सोनी इस साल भी वरिष्ठ कार्यकारियों को बोनस नहीं देगी। यह लगातार तीसरा साल है जब जापानी कंपनी बोनस नहीं देगी। कंपनी का सालाना नुकसान अनुमान से अधिक रहने की आशंका है जिसके कारण कंपनी ने यह निर्णय किया है।
सोनी की एक प्रवक्ता ने कहा कि इसका मतलब है कि अध्यक्ष काजुओ हिराई 2012 में मुख्य कार्यकारी बनने के बाद इस बार भी कोई बोनस नहीं ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि कई शीर्ष कार्यकारियों तथा दूसरे अधिकारियों को बोनस से हाथ धोना पड़ेगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बोनस किसी कार्यकारी के मेहनताने का 35 से 50 प्रतिशत के बीच होता है। इस आधार पर कंपनी करीब एक अरब येन (एक करोड़ अमेरिकी डालर) का भुगतान नहीं करेगी। सोनी ने इस महीने की शुरूआत में कहा था कि इस साल उसका नुकसान अनुमान से अधिक रह सकता है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 13, 2014, 14:41