आर्थिक वृद्धि पर वित्त मंत्रालय से मतभेद नहीं : राजन

आर्थिक वृद्धि पर वित्त मंत्रालय से मतभेद नहीं : राजन

मुंबई : नीतिगत दरों में वृद्धि को लेकर विभिन्न तबकों की आलोचना के बीच रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने आज कहा कि केंद्रीय बैंक मजबूत संभावित वृद्धि के लिये प्रतिबद्ध है और इस मामले में उसकी वही सोच है जो वित्त मंत्रालय की है।

सितंबर में गवर्नर का कार्यभार संभालने के बाद तीन बार नीतिगत दरों में वृद्धि कर चुके राजन ने कहा, ‘रिजर्व बैंक मजबूत संभावित आर्थिक वृद्धि हासिल करने को लेकर प्रतिबद्ध है, इस मामले में हमारे और नार्थ ब्लाक (वित्त मंत्रालय का कार्यालय) के बीच कोई मतभेद नहीं है।’ वह फिक्स्ड इंक मनी मार्केट एंड डेरिवेटिव्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया-प्राइमरी डीलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (फिमाडा-पीडीएआई) के एक कार्यक्रम में उन्होंने यह बात कही। कार्यक्रम में मीडिया को जाने की अनुमति नहीं थी और केवल भाषण की प्रति सौंपी गयी।

नीतिगत दरों में लगातार वृद्धि से निवेशकों की धारणा तथा आर्थिक वृद्धि पर पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुए नार्थ ब्लॉक (वित्त मंत्रालय) खुश नहीं है। राजन ने अपने कदम को उचित ठहराते हुए कहा कि मौजूदा हालात में सतत वृद्धि हासिल करने का सही तरीका मौद्रिक स्थिरता का रास्ता है जो उपयुक्त समयावधि में मुद्रास्फीति को नीचे ला रहा है।

उन्होंने कहा कि हालांकि, कुछ लोग कह सकते हैं कि अल्पकाल में रिजर्व बैंक की नीतिगत दरों में वृद्धि, आर्थिक वृद्धि को प्रभावित कर सकता है, केंद्रीय बैंक के लिये वृद्धि का रास्ता निर्धारित करने का बेहतर तरीका मुद्रास्फीति को नीचे लाना है। उन्होंने कहा, ‘देर-सबेर लोग यह समझेंगे कि केंद्रीय बैंक ने जो किया है, वह अच्छा है या बुरा।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 26, 2014, 23:11

comments powered by Disqus