फेसबुक नहीं, वर्ल्डफ्लोट पर सीखें रोज नई रेसिपी

फेसबुक नहीं, वर्ल्डफ्लोट पर सीखें रोज नई रेसिपी

नई दिल्ली : देशी सोशल साइट वर्ल्डफ्लोट ने फेसबुक के उपयोगकर्ताओं को अपनी साइट से जोड़ने के लिए रेसिपी संबंधी वीडियो फीचर शुरू किया। वर्ल्डफ्लोट के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी पुष्कर माहट्टा ने बताया कि वर्ल्डफ्लोट ने देश सभी प्रान्तों के खाने-पीने के शौकीन लोगों के लिए विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाने संबंधी वीडियो फीचर शुरू किया है।

उन्होंने बताया कि हमने सोशल साइट के जरिये लोगों की खान-पान की रचि को बढ़ाने के लिए इस प्रकार के रेसिपी वीडियो फीचर शुरू किये हैं। इसमें सभी प्रान्तों के लोकप्रिय व्यंजन बनाने संबंधी करीब 1,000 वीडियो डाले गये हैं, जिसे आगे बढ़ाकर 10 हजार तक किया जाएगा।

पुष्कर ने कहा, कि अब सोशल साइट्स से जुड़े लोग अपनी पंसंद के व्यंजन बनाने की विधि मुफ्त में सीख सकते हैं। देश में वर्ल्डफ्लोट के करीब 5 करोड़ उपयोगकर्ता हैं। इसकी शुरूआज जून 2012 में हुई थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 12, 2014, 13:49

comments powered by Disqus