सब्सिडी वाले सिलेंडर की संख्या 12 करने का कोई प्रस्ताव नहीं: मोइली

सब्सिडी वाले सिलेंडर की संख्या 12 करने का कोई प्रस्ताव नहीं: मोइली

सब्सिडी वाले सिलेंडर की संख्या 12 करने का कोई प्रस्ताव नहीं: मोइली नई दिल्ली : केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने शनिवार को कहा कि सरकार के पास सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की संख्या मौजूदा नौ से बढ़ाकर 12 करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

पुतिवाइपे के करीब पेट्रोनेट के एलएनजी टर्मिनल के प्रधानमंत्री द्वारा औपचारिक उद्घाटन के अवसर पर यहां पहुंचे मोइली ने कहा, ‘‘हमारे पास इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं है।’’ मोइली ने कहा, ‘‘साल में सब्सिडी वाले नौ सिलेंडरों से करीब 90 फीसद उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचेगा। केवल 10 प्रतिशत लोग ही सब्सिडी का लाभ नहीं मिल पाता।

उन्होंने कहा, कि जनता सरकार के इस कदम की सराहना करेगी। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने नई दिल्ली में कहा था कि सरकार सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों का कोटा 9 से बढ़ाकर 12 करने की मांग पर विचार करेगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 4, 2014, 16:10

comments powered by Disqus