Last Updated: Monday, January 6, 2014, 20:40

नई दिल्ली : पेट्रोलियम सचिव विवेक राय ने सोमवार को कहा कि सरकार के पास सब्सिडीयुक्त रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी) की संख्या प्रति परिवार मौजूदा 9 से बढ़ाकर 12 किये जाने का अभी कोई प्रस्ताव नहीं है। यहां एक कार्यक्रम में राय ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरे मंत्रालय में ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।’’ वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने पिछले सप्ताह कहा था कि कई मुख्यमंत्रियों की सब्सिडीयुक्त एलपीजी सिलेंडरों की संख्या बढ़ाने की मांग है और सरकार इस पर गौर करेगी।
राय ने कहा कि फिलहाल उनका मंत्रालय सब्सिडीयुक्त कोटा में बदलाव का कोई प्रस्ताव नहीं कर रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘अगर राजनीतिक स्तर पर सीमा बढ़ाने का कोई निर्णय हुआ है तो मुझे उसके बारे में जानकारी नहीं है।’’ अपने सब्सिडी बिल में कटौती के इरादे से सरकार ने सितंबर 2012 में सब्सिडीयुक्त एलपीजी सिलेंडरों की संख्या प्रति परिवार छह करने का निर्णय किया था। बाद में जनवरी 2013 में इस सीमा को बढ़ाकर प्रति परिवार 9 किया गया।
अधिकारियों के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों को सब्सिडीयुक्त एलपीजी सिलेंडर पर 762.70 रुपए प्रति सिलेंडर का नुकसान हो रहा है और अगर कोटा को बढ़ाया जाता है तो सरकार को सब्सिडी बढ़ानी पड़ेगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 6, 2014, 20:40