Last Updated: Sunday, April 27, 2014, 20:03
अहमदाबाद : बड़ी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के कांग्रेस के आरोपों को ‘एक और झूठी अफवाह’ करार देते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि उसकी सरकार ने जो भी प्रोत्साहन दिये हैं वे नीतियों पर आधारित हैं न कि मनमर्जी के अनुसार दिये गये हैं।
गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं निश्चित रप से भारत के कंपनी जगत को महत्वपूर्ण मानता हूं और समझता हूं कि यह देश में संपत्ति निर्माण में किस तरह मदद कर सकता है। मेरा मानना है कि पिछले 60 साल में कांग्रेस पार्टी वसूली के धंधे में लगी रही और इसीलिए उसने लालफीताशाही को बढ़ावा दिया।’
उन्होंने कहा कि वह लाल फीताशाही को खत्म करने में गहराई से विश्वास करते है। ‘मैं कभी भी बड़ी कंपनियों को रियायत देने के पक्ष में नहीं रहा, मैं निश्चित रूप से इस बात में विश्वास करता हूं कि प्रक्रियाओं में तेजी लाकर, बाधाओं को दूर कर तथा पारदर्शिता को बढ़ावा देकर निवेश के लिये उपयुक्त माहौल तैयार किया जाना चाहिए।’
उन्होंने कहा, ‘अगर कुछ निश्चित क्षेत्रों को प्रोत्साहन दिये भी गये तो वे उस पूरे क्षेत्र विशेष के लिए थे तथा नीतियों पर आधारित थे न कि किसी चुनिंदा कंपनी के लिए या मनमर्जी के अनुसार थे ।’ अदाणी और टाटा समूह जैसे औद्योगिक घरानों पर कृपा करने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरफ से बार-बार लगाये जा रहे आरोपों के बारे में पूछे गये सवालों की प्रतिक्रिया में मोदी ने ये बातें कही।
मोदी ने इसे हताश कांग्रेस द्वारा फैलायी जा रही एक और झूठी अफवाह करार देते हुए कहा कि टाटा नैनो मामले में एक महत्वपूर्ण निर्णय पिछले सप्ताह आया जिसमें गुजरात हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के रूख को सही ठहराया। मोदी ने कहा, ‘याचिका में जो आरोप लगाये गये थे, फैसले ने उसे खारिज कर दिया। अब ऐसे में इस प्रकार के दुष्प्रचार का कोई मतलब नहीं है।’ वह उच्च न्यायालय द्वारा जनहित याचिका को खारिज किये जाने का जिक्र कर रहे थे जिसमें साणंद में नैनो संयंत्र के लिये टाटा को सस्ती दर पर दिये गये कर्ज को चुनौती दी गयी थी।
मोदी ने यह भी कहा कि उनकी सरकार का मुख्य जोर औद्योगिक निवेश खासकर छोटे एवं मझोले उद्यमों पर है। सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों की वृद्धि दर जहां देश में केवल 19 प्रतिशत है वहीं गुजरात में यह 85 प्रतिशत है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 27, 2014, 20:03