Last Updated: Monday, October 21, 2013, 18:56

नी दिल्ली : आगामी त्योहारी सत्र को देखते हुए नोकिया ने अपने हैंडसेट आशा 501 पर मुफ्त बीमा की पेशकश की।
कंपनी के बयान के अनुसार यह पेशकश 15 नवंबर 2013 तक प्रभावी रहेगी। इसमें आशा 501 के गुम होने या इसे नुकसान की दशा में बीमे का प्रावधान रहेगा।
इसके अनुसार यह बीमा न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी करेगी और इसका प्रबंधन यूनिवर्सल इंश्योरेंस ब्रोकर्स सर्विसेज प्राइवेट कर रही है। नोकिया आशा 501 की कीमत 5199 रुपये है। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 21, 2013, 18:56