नोकिया ने लूमिया 1520 पेश किया, कीमत 46,999 रुपए| Nokia Lumia 1520

नोकिया ने लूमिया 1520 पेश किया, कीमत 46,999 रुपए

नोकिया ने लूमिया 1520 पेश किया, कीमत 46,999 रुपए नई दिल्ली : नोकिया ने अपना पहला छह इंच फेबलेट लूमिया1520 सोमवार को भारत में पेश किया। इसकी कीमत 46,999 रुपए रखी गई है।

विंडोज फोन-8 से चलने वाले इस फेबलेट में 2.2 गीगाहट्र्ज क्वाडकोर स्नेपड्रेगन 800 प्रोसेसर, 1080पी फुल एचडी स्क्रीन, 20 मेगापिक्सल प्रीव्यू कैमरा तथा 32 जीबी आंतरिक मैमोरी है।

इसके उपयोक्ता वर्ड, एक्सेल व पावरप्वाइंट फाइलों में संपादन आदि कर सकेंगे।

नोकिया इंडिया के प्रबंध निदेशक पी. बालाजी ने संवाददाताओं से कहा, ‘लूमिया के लिए भारत वैश्विक स्तर पर तीन शीर्ष बाजारों में है।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, December 16, 2013, 22:11

comments powered by Disqus