माइक्रोसाफ्ट ने नोकिया का हैंडसेट कारोबार खरीदा

माइक्रोसाफ्ट ने नोकिया का हैंडसेट कारोबार खरीदा

नई दिल्ली : अमेरिकी साफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसाफ्ट ने नोकिया के मोबाइल हैंडसेट कारोबार को खरीदने का सौदा शुक्रवार को पूरा कर लिया। इस 7.2 अरब डॉलर के सौदे में नोकिया का चेन्नई कारखाना शामिल नहीं है और कर मुद्दों के चलते इस कारखाने को सौदे से अलग रखा गया है।

नोकिया अपने चेन्नई कारखाने का परिचालन माइक्रोसाफ्ट के साथ सेवा अनुबंध के तहत करेगी। इस कारखाने से उत्पादन 2006 में शुरू हुआ था और यहां लगभग 8000 कर्मचारी हैं। यह नोकिया के सबसे बड़े कारखानों में से एक है। नोकिया कुल मिलाकर 25000 कर्मचारी माइक्रोसाफ्ट में स्थानांतरित कर रही है।

नोकिया अपने चेन्नई कारखाने के कर्मचारियों के लिए समर्थन कार्य्रकम चलाएगी जिसमें उन्हें दूसरी जगह अवसर तलाशने में मदद शामिल है। विश्लेषकों का मानना है कि नोकिया के हैंडसेट कारोबार के अधिग्रहण से माइक्रोसाफ्ट हैंडसेट बनाने वाली प्रमुख कंपनी बन जाएगी।

अनुसंधान फर्म आईडीसी के अनुसार नोकिया ने पिछले साल 25 करोड़ से अधिक हैंडसेट बेचे और यह सैमसंग की ब्रिकी (44.67 करोड़) के बाद दूसरे नंबर पर है। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 25, 2014, 21:57

comments powered by Disqus