अब Nokia के फोन कहलाएंगे माइक्रोसॉफ्ट मोबाइल

अब Nokia के फोन कहलाएंगे माइक्रोसॉफ्ट मोबाइल

अब Nokia के फोन कहलाएंगे माइक्रोसॉफ्ट मोबाइलज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: नोकिया के मोबाइल फोन माइक्रोसॉफ्ट मोबाइल्स के नाम से जाने जाएंगें। यह माइक्रोसॉफ्ट द्वारा नोकिया के मोबाइल फोन डिवीजन को खरीदने की डील इसी महिने पूरी होने से पहले लीक हुए एक लेटर में सामने आया है।

माइक्रोसॉफ्ट-नोकिया डील के इस लीक हुए लेटर के मुताबिक डील इसी महीने के अंत तक पूरी होने जा रही है। जिसके बाद नोकिया के मोबाइल फोन डिवीजन को माइक्रोसॉफ्ट मोबाइल्स ओवाई के नाम से जाना जाएगा।नोकिया-माइक्रोसॉफट की डील के इस लेटर के बारे में खुलासा विंडोज फोन की गतिविधियों पर नजर रखने वाली वेबसाइट डब्लूएमपॉवर डॉट कॉम की एक रिपोर्ट में किया गया है।

हालांकी इस डील का मतलब यह नहीं कि नोकिया पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। क्योंकि माइक्रोसॉफट केवल नोकिया के फोन डिविजन को खरीद रही है जिसमें फीचर फोन बनाने वाली टीम भी शामिल है।

माइक्रोसॉफ्ट के इस डील के बाद बची हुई कंपनी अपना नाम नोकिया रखने का अधिकार बनाए रखेगी। हालांकि माइक्रोसॉफ्ट ने 7.2 अरब डॉलर की इस डील में अगले 10 सालों के लिए नोकिया ब्रैंड नाम के इस्तेमाल के लाइसेंस भी खरीद लिए हैं।

डील के अनुसार नोकिया इस बात पर सहमत हो गया है कि वर्ष 2015 तक वह नोकिया ब्रैंड का प्रयोग करते हुए कोई भी स्मार्टफोन या फोन नहीं बनाएगी। भले ही अब फिनलैंड और संभवतः दूसरे देशों में भी नोकिया माइक्रोसॉफ्ट मोबाइल के नाम से जानी जाएगी लेकिन नोकिया के बिजनस पार्टनरशिप में निकट भविष्य में कोई बदलाव नहीं आएगा।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Monday, April 21, 2014, 11:28

comments powered by Disqus