दो सिम वाला लुमिया 630 पेश करेगी नोकिया

दो सिम वाला लुमिया 630 पेश करेगी नोकिया

नई दिल्ली : माइक्रोसॉफ्ट दो सिम वाले स्मार्टफोन-लुमिया 630 पेश करने की पूरी तैयार कर ली है। कंपनी मोटो जी, एचटीसी डिजायर तथा सैमसंग के डुओज की तर्ज पर यह उत्पाद पेश करने जा रही है।

नोकिया के हैंडसेट इकाई को अधिग्रहण करने के दो सप्ताह में ही सॉफ्टवेयर कंपनी भारत में दो सिम वाले बाजार पर आक्रमक रूप से लक्ष्य कर रही है। इस क्षेत्र को कंपनी काफी महत्वपूर्ण मान रही है।

कंपनी ने प्रेस को भेजे निमंत्रण में कहा है कि दो सिम वाला उत्पाद लुमिया 630 हो सकता है। इसके बारे में पिछले महीने कंपनी ने सैन फ्रांसिस्को में घोषणा की थी।

(एजेंसी)

First Published: Friday, May 9, 2014, 23:14

comments powered by Disqus