अब ट्विटर के जरिये देखिये एसबीआई खाता

अब ट्विटर के जरिये देखिये एसबीआई खाता

मुंबई : फेसबुक और यूट्यूब पर एकाउंट शुरू करने के बाद देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई अब सोशल मीडिया पर एक कदम और बढ़ाते हुए ट्विटर पर आ गया है। निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने पिछले महीने ट्विटर से संबद्ध चालू खाता शुरू किया था। एसबीआई के लिये ट्विटर हैंडल ‘ट्विटर डॉट कॉम, द आफिशियल एसबीआई’ है।

बैंक ने अपने बयान में कहा, ‘ग्राहकों के साथ संभावित ग्राहकों को लक्ष्य कर यह कदम उठाया गया है। बैंक के उत्पादों एवं सेवाओं पर 24 घंटे ट्वीट होंगे। साथ ही ग्राहकों को शिक्षा दी जाएगी।’ बैंक को उम्मीद है कि ट्विटर हैंडल से तकनीकी रूप से दक्ष युवा पीढ़ी से जुड़ने में मदद मिलेगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 4, 2014, 22:24

comments powered by Disqus