अब जीएसके भारतीय इकाई में अरबों डॉलर में हिस्सेदारी खरीदेगी

अब जीएसके भारतीय इकाई में अरबों डॉलर में हिस्सेदारी खरीदेगी

अब जीएसके भारतीय इकाई में अरबों डॉलर में हिस्सेदारी खरीदेगी नई दिल्ली : ब्रिटेन की फार्मा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन पीएलसी (जीएसके) ने अपनी भारतीय इकाई ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्युटिकल्स मंम 24.33 फीसद हिस्सेदारी खरीदने के लिए खुली पेशकश लाने की घोषणा की है। कंपनी यह हिस्सेदारी 6,389.02 करोड़ रुपये में खरीदने का इरादा रखती है। इससे बंबई शेयर बाजार में उसकी भारतीय इकाई के शेयरों में 20 फीसद तक की तेजी आई।

इस खुली पेशकश के जरिये जीएसके की योजना ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्युटिकल्स में अपनी हिस्सेदारी मौजूदा 50.67 फीसद से बढ़ाकर 75 प्रतिशत करने की योजना है। कुछ इसी तरह यूनिलीवर ने इसी साल अपनी भारतीय इकाई हिंद यूनिलीवर में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई थी। खुली पेशकश के तहत जीएसके 10 रुपये अंकित मूल्य के 2,06,9,774 शेयरों की खरीद 3,100 रुपये प्रति शेयर के मूल्य करेगी, जो 24.3 फीसद हिस्सेदारी के बराबर है।

जीएसके ने बयान में कहा कि नियामकीय मंजूरी के बाद यह पेशकश फरवरी, 2014 में खुल सकती है। कंपनी ने कहा कि भारत में प्रतिभूति नियमन के तहत किसी भी सूचीबद्ध कंपनी के लिए अपने कम से कम 25 फीसद शेयर बाजार में खरीद-फरोख्त के लिए बाजार में सार्वजननिक रखना अनिवार्य है।

जीएसके कंपनी को सूचीबद्ध बनाए रखना चाहती है। कंपनी ने कहा कि यह पेशकश नेशनल स्टाक एक्सचेंज में 13 दिसंबर को कंपनी के शेयर के बंद भाव पर 26 फीसद प्रीमियम के साथ आ रही है।

जीएसके के मुख्य रणनीति अधिकारी डेविड रेडफर्न ने कहा, ‘‘जीएसके के लिए यह सौदा रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बाजार के लिए पहुंच का रास्ता खोलेगा।’’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 17, 2013, 00:22

comments powered by Disqus