Last Updated: Sunday, May 4, 2014, 22:21
नई दिल्ली : अमर चित्र कथा ने डिजिटल की दुनिया में कदम रखा है जिससे अकबर, चाणक्य, जवाहरलाल नेहरू व जेआरडी टाटा जैसी हस्तियों पर आधारित कॉमिक अब स्मार्टफोन व टेबलेट पर भी पढ़े जा सकेंगे।
कंपनी ने अपना आधिकारिक डिजिटल स्टोर एप्प एसीके कामिक्स शुरू किया है। अमर चित्र कथा के सीओओ मानस मोहन ने बताया कि ये एप्प विंडोज 8, आईओएस तथा एंड्रायड आदि सभी प्लेटफार्म पर काम करेगा और उपयोक्ता उसके 300 से अधिक किताब (शीषर्क) तक पहुंच सकेंगे। यह एप्प, एप्प9 डिजिटल स्टूडियो ने तैयार किया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 4, 2014, 22:21