Last Updated: Tuesday, April 1, 2014, 17:04
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: अब आप 1 रूपए की बेस प्राइस वाला टिकट लेकर स्पाइस जेट एयरलाइंस के घरेलू नेटवर्क पर सीधी उड़ान भर सकते है। स्पाइस जेट ने मंगलवार को घरेलू उड़ानों के लिए टिकटों की तीन दिनों के सेल की घोषणा की है। इसमें टिकटों की बेस प्राइस एक रूपए हैं जिसमें टैक्स और अतिरिक्त फीस नहीं जोड़ा गया है। यानी आपको बेस प्राइस एक रुपया के अलावा टैक्स और अतिरिक्त फीस भी देना होगा।
सेल के जरिए बेचे जाने वाले टिकट स्पाइस जेट की डायरेक्ट फ्लाइट्स के लिए होंगे। स्पाइस जेट की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि 1 अप्रैल से 3 अप्रैल के बीच स्पाइस जेट की वेबसाइट पर टिकट बुक किए जा सकते है। छूट भले ही तीन दिनों की है लेकिन यह माना जा रहा है कि टिकटों की बुकिंग जल्द खत्म हो सकती ह ै।
एक रुपए के ऑफर के साथ ही छूट वाले टिकट 799 और 1499 रुपए में खरीदे जा सकते है। निश्चित तारीख और तय फ्लाइट के लिए बेचे जा रहे इन टिकटों की कीमत में हालांकि टैक्स और अतिरिक्त फीस को नहीं जोड़ा गया है।
(एजेंसी इनपुट के साथ )
First Published: Tuesday, April 1, 2014, 13:09